नेविगेशन मेनू

Composition of the Authority

प्राधिकरण का गठन

भांडागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) का गठन 26 अक्टूबर, 2010 को भांडागारण (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2007 के अधीन भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना दिनांक 26 अक्टूबर, 2010 द्वारा किया गया था । अधिनियम में भांडागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है जो (अधिनियम के अन्तर्गत इसे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर) भांडागारों के विकास और विनियमन, भांडागार रसीदों की परक्राम्यता तथा देश में भांडागारण व्यवसाय के सुचारु विकास के लिए और अधिनियम, नियम एवं विनियमों के तहत सौपें गए कार्य करेगा ।

 

यह प्राधिकरण, खाद्य और सार्वजनिक विभाग, भारत सरकार के अधीन एक सांविधिक निकाय है । प्राधिकरण का मुख्यालय, नई दिल्ली में स्थित है ।

प्राधिकरण में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त अध्यक्ष तथा दो सदस्य हैं । अध्यक्ष का पद श्रीमती अनीता प्रवीण , आईएएस  के द्वारा दिनांक 05.12.2024 को ग्रहण किया गया है |

 

 

2.श्री मुकेश कुमार जैन,सदस्य

 

imageश्री मुकेश कुमार जैन ने 23 मार्च, 2022 को डब्ल्यूडीआरए के सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व श्री जैन ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जुलाई 2017 से मार्च 2020), पंजाब नेशनल बैंक में विशेष कार्याधिकारी (अप्रैल 2020 से जुलाई 2020) और पंजाब और सिंध बैंक में कार्यकारी निदेशक (अगस्त 2013 से जून 2017) तक जैसे महत्वपूर्ण पदो को सुशोभित किया है । वे दो बीमा कंपनियों अर्थात ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2019) और केनरा एचएसबीसी ओबीसी जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड (मार्च 2018 से मार्च 2020) के निदेशक मंडल में भी रहे हैं। करते हैं।

 

उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र की प्रीमियर संस्थानों जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग स्टडीज और कॉर्पोरेट प्रबंधन (एनआईबीएससीओएम) (जुलाई 2017 से मार्च 2020) में अध्यक्ष / निदेशक, भारतीय बैंकिंग संस्थान और वित्त (IIBF) (2019-2020) के अध्यक्ष/ निदेशक के पदो पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान की हैं । वे भारतीय बैंक संघ (IBA) प्रबंधन सदस्य समिति (2019-2020) और देना गुजरात ग्रामीण बैंक में निदेशक (2009-2011) के पद पर भी रहे हैं ।विशाल अनुभव है।

 

श्री जैन को केंद्रीय सतर्कता आयोग की सलाह पर निम्नलिखित तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्वतंत्र बाहरी मॉनिटर (आईईएम) के रूप में भी नियुक्त किया गया : 1. आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड (पूर्व में इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड), मुंबई। 2. उड़ीसा खनिज विकास कंपनी लिमिटेड, ओडिशा। 3. ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड, असम।

 

श्री जैन ने 1987 में देना बैंक में चार्टर्ड अकाउंटेंट (मैनेजर क्रेडिट) के रूप में अपना कैरियर शुरू किया । वे मुख्य महाप्रबंधक जैसे बैंक के सीएफओ, व्यवसाय विकास के लिए मुख्य रणनीतिकार, लेखा परीक्षा प्रमुख, व्यवसाय प्रक्रिया पुनर्रचना (बीपीआर), और निवेशक संपर्क संबंध आदि के प्रमुख पदों तक पहुंचे । उन्होंने पूरे देश में बैंक की प्रमुख शाखाओं और क्षेत्रों का भी नेतृत्व किया है ।

 

3.श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ,सदस्य

 

imageश्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 14 दिसंबर, 2022 को भांडागारण विकास और नियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) के सदस्य का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले, वह सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत एक मिनिरत्न शेड्यूल-ए सीपीएसई/पीएसयू) के प्रबंध निदेशक थे, जिस पद से वह 31 अक्टूबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे।

 

श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ इंजीनियर्स (यूपीएससी परीक्षा बैच: 1986) के सदस्य थे। उन्होंने मुख्य अभियंता, उत्तर रेलवे, कार्यकारी निदेशक, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, मुख्य तकनीकी अधिकारी, पिपावावा रेलवे कॉर्पोरेशन और कार्यकारी निदेशक, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व की भूमिका निभाई है। सीडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते हुए, उनका डब्ल्यूडीआरए और मंत्रालय के साथ घनिष्ठ संपर्क था। उनके पास प्रबंध संगठनों का विविध पेशेवर अनुभव है, जैसे भारतीय रेलवे, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और केंद्र और राज्य सरकारों के साथ समन्वय और वित्त, मानव संसाधन विकास, विपणन और कॉर्पोरेट और रणनीतिक योजना आदि के व्यापक मामले। अवधारणा से कमीशनिंग तक अनुशासनात्मक आपूर्ति श्रृंखला रसद और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं। उन्होंने कृषि उपज और अन्य अधिसूचित वस्तुओं, ई-कॉमर्स, मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल, राजस्व लाइन और नई लाइन निर्माण के लिए एकीकृत वैज्ञानिक भंडारण परिसर विकसित किया है और अनुसंधान एवं विकास और मानकीकरण, नवाचार आदि किया है।

 

श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, आईआईटी, बीएचयू, वाराणसी से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री, आईआईटी, दिल्ली से मास्टर हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में कई प्रबंधन विकास कार्यक्रम/कार्यशालाओं में भाग लिया है।